अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा मे निर्मित/अर्धनिर्मित असलहों का जखीरा बरामद

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा मे निर्मित/अर्धनिर्मित असलहों का जखीरा बरामद


शाहजहाॅपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अवैध असलहा रखने वाले व बनाने वालो को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के अंतर्गत परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण थाना तिलहर पुलिस को मिली बडी कामयाबी। इसी क्रम मे थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर ग्राम शिवदासपुर के बाहर लगे मोबाइल टावर के पास बने कमरे से छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड कर मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये प्रदुमन पुत्र नरवीर नि0ग्राम अहमदनगर थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर (हिस्ट्रीशीटर), बाबूराम निराला पुत्र जानकी प्रसाद नि0ग्राम लम्बखेडा थाना हाफिजगंज जिला बरेली, शिवपाल पुत्र गिरजा दयाल नि0ग्राम शिवदासपुर थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर, महेन्द्र पुत्र गिरजा दयाल नि0ग्राम शिवदासपुर थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर जिनके पास से अवैध देशी तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा 6 तमन्चे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक पौनिया 315 बोर, एक बन्दूक 12 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, 5 तमंचे अधबने, 8 नाल, बारूद, छर्रे, 12 कारतूस 315 बोर जिन्दा, 20 खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर तथा 12 बुलेट तथा शस्त्र बनाने के उपकरणों जैसे ड्रिल संडासी छेनी सुम्भे पंखा आरी रेती कोयला आदि उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 40/21 धारा 3/5/25 ए एसीटी का पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।

पुलिस पुछताछ में बताया कि हम पिछले तीन वर्ष से अवैध तमंचे बनाकर बेचने का काम कर रहे है हमने अब तक 60 से 70 तमंचे बनाकर बेच दिये होगे। एक तमंचा बनाने मे लगभग 1500 रू0 से 1600 रू0 का खर्चा आता है और 2500 रू0 से 3000 रू0 का बिक जाता है। अब पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण तमंचो की मांग बढी है और महंगे बिकेगे इसीलिए हम लोग बडी मात्रा मे अवैध तमंचे बना रहे थे ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना तिलहर, व0उ0नि0 सुभाष कुमार थाना तिलहर, हे0का0 मिर्जा जुबैर बेग थाना तिलहर, हे0का0 105 अमानत हुसैन थाना तिलहर, का0 54 रामबाबू यादव थाना तिलहर, का0 1793 शैलेन्द्र कुमार थाना तिलहर, का0 1297 मनीष कुमार थाना तिलहर, का0 1758 दीपक कुमार थाना तिलहर, का0 1757 रोहित सांगवान थाना तिलहर आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ