कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम, डीएम ने दिलाई शपथ'

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम, डीएम ने दिलाई शपथ'

 


कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम, डीएम ने दिलाई शपथ'

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, डायट के प्रशिक्षुओ ने मतदाता जारूकता पर प्रस्तुत किये कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी:सोमवार को कलेक्ट्रेट में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर "सभी मतदाता बने : सशक्त सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक" थीम पर जिला मुख्यालय पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह व एडीएम अरुण कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

        सर्वप्रथम प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व समाज के विभिन्न वर्गो के प्रबुद्धजनों कों मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई। शपथ के उपरांत अपने सम्बोधन में उन्होनें अनुरोध किया कि न केवल आप स्वयं जागरूक मतदाता बने बल्कि अपने आस पड़ोस रहने वाले 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को मतदाता बनने तथा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे। आपका मत आपकी ताकत है उनका सही प्रयोग करे। उन्होनें कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार मिला हुआ है लेकिन पहले उनको मतदाता बनना होगा। उन्होंने कहा कि मत एवं मताधिकार के महत्व के प्रति के न केवल खुद जागरूक हो बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें।

           उन्होनें कहा कि 25 जनवरी का दिन मतदाता दिवस के रूप में इसलिए चुना गया है क्योकि इसी दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था। उन्होनेें कहा हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गारिमा का अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी के प्रभाव एवं दबाव में आये अपने मत का प्रयोग करना है।

           पुलिस अधीक्षक विजय दुल ने मौजूद लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व नए मतदाता बनने वालों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर लोगों को जागरूक करें अपने जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।

           अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक- युवतियों को मतदाता सूची में शामिल कराएं। उन्होंने मत के महत्व को समझाते हुए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। वोट की ताकत को समझे और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। निर्वाचन की प्रक्रिया से लोकतंत्र मजबूत होता है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्वाचन आयोग हर स्तर पर प्रयास कर रहा है।

          कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एनके मिश्र, भगवानदीन आर्यकन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्रचार्या डाॅ0 सुरचना त्रिवेदी, वाईडी कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ0एससी मिश्र ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की औचित्य, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। 

इनकी रही मौजूदगी:

      इस मौके पर सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एसडीएम सदर अरूण कुमार सिंह, सीओ सदर अरविंद वर्मा, डायट प्रचार्य डाॅ0 ओपी गुप्ता, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, तहसीलदार सदर उमाशंकर, आर्यकन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 सुरचना त्रिवेदी, वाईडी कालेज के से.नि. प्रोफेसर डाॅ0एससी मिश्र, एडीआईओ विपिन कुमार, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी श्रीमती इन्दु सक्सेना, गिरिवर प्रसाद, राजेश वर्मा, आलोक भारती, विकास, अख्तर हुसैन सहित नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी विभागाध्यक्षों ने अपने अधीन कार्यलयों में मतदाता शपथ दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ