नशीला पदार्थ खिला कर पीडित से तीस हजार रुपये की नगदी व एक ऐन्ड्रॉइड फोन लूटने मे हुआ कामयाब

नशीला पदार्थ खिला कर पीडित से तीस हजार रुपये की नगदी व एक ऐन्ड्रॉइड फोन लूटने मे हुआ कामयाब



 बरमबाबाखीरी:भीरा कोतवाली क्षेत्र मे वैसे ही चोरो का आतंक जोरो पर है कही दूकान कही घर मे खडी साईकिल और कही औरतो के जेवरातों पर डाका डाल रहे ऐसे शातिर चोर आप लोगो को बताते चले की दिन मंगलवार को एक ऐसा मामला कवरेज मे आया है की कुछ दिनो से ही कोई बाहरी दो व्यक्ति लाल रंग की बाईक पर बलराम s/o रामविलास जोकि भीरा क्षेत्र के गांव मिठ्ठू टांडा का निवासी है और वह इटकुटी बाजार के पास बलराम की किराने की दुकान है उसी दुकानदार के पास कुछ थोडा बहुत सामान लेने आते थे उसी कुछ दिनो मे दुकानदार बलराम सिंह से काफी मेल जोल बना लिया और व्यवहार बना लिया लेकिन बलराम दुकानदार को कहां पता था की वे आज्ञत व्यक्ति ठग लुटेरे है जब वह दुकान का समान लेने अपनी दुकान से भीरा जा रहा था तभी दुकान पर वही दो आज्ञत व्यक्ति दुकान पर आये और कुछ खाने पीने का समान खरीदा और पीडित बलराम को बोला की कहां जा रहे हो क्या तो बलराम ने बोला की मै भीरा समान लेने जा रहा हूँ उनके सामने ही दस से लेकर करीब तीस हजार रुपये लेकर चला तो शातिर लुटेरो ने बलराम को बोला की हम भी भीरा जा रहे है आप को भी भीरा छोड देगे तभी बलराम उनके झासे मे आ गया और उनकी बाइक पर बैठ गया बलराम भीरा दुकान का समान लेने जाता था तो वह बस से जाता था लेकिन बलराम उनके झासे मे फस गया तो उन लुटेरों ने भीरा मे ही बलराम को नशीला पदार्थ खिला कर पीडित बलराम से तीस हजार रुपये की नगदी व एक ऐन्ड्रॉइड फोन लूटने मे कामयाब हो गये उधर भीरा से बलराम अपनी दुकान पर नही पहुंचा तो घर वालो ने बलराम का फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था तब घर वालो ने बलराम को खोजना शुरू कर दिया पर बलराम का को अता पता नही मिला सभी रिस्तेदारो को फोन कर बलराम की जानकारी ली गई तो रिस्तेदारो ने भी मना कर दिया की बलराम तो यहां आया ही नहीं है तभ घर वालो के होश उड गये की आखिर बलराम सुबह 9 बजे दुकान से निकला था पर शाम तक घर नही पहुंचा तो सभी परिवार व रिस्तेदारो ने बलराम की खोज और तेज कर दी इसी दौरान बिजुआ चौकी पर गुमसुदा की तहरीर भी दे दी फिर भीरा पुलिस एवं बिजुआ चौकी पर तैनात पुलिस भी खोज मे शामिल हो गयी बलराम के पिता हरियाणा मे गन्ना छिलते है जब बलराम के पिता रामविलास को अपने बेटे के गायब होने की जानकारी प्राप्त हुई तो वे भी दंग रह गये और तुरंत फोरविलर गाडी किराए पर कर के तुरंत घर की तरफ रवाना हो लिए इधर खोज जारी थी और बलराम की गायब होने की खबर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल होने लगी रात के करीब 12:00 बजे मझौरा के पास बने ढाबा पर बलराम एक ताकत पर बेहोशी की हालत में पड़ा है जानकारी मिली तभी रिश्तेदार व परिवार वाले मौके पर पहुंचे और फार्मासिस्ट विमल सिंह बरम बाबा की चार पहिया गाड़ी से लादकर तुरंत बिजुआ सी एच सी अस्पताल लाये और जहां बलराम का इलाज चला लुटेरो के व्दारा नशीला पदार्थ बलराम को खिलाया गया है फिलहाल इस समय बलराम की हालत ठीक है बलराम का ब्यान बिजुआ चौकी पर लिया गया और उसके बाद भीरा कोतवाली मे जहां बलराम घबराया हुआ है और सही से कुछ बता नही पा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ