समाजवादी पार्टी ने शोक सभा आयोजित कर दी, जिला पंचायत अध्यक्ष को श्रद्धाजंलि

समाजवादी पार्टी ने शोक सभा आयोजित कर दी, जिला पंचायत अध्यक्ष को श्रद्धाजंलि


कासगंज । कासगंज के सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव की पुत्री और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष बसू यादव के लम्बी बीमारी से हुए निधन पर कस्बा सिढ़पुरा मे शोक सभा आयोजित करके दिवंगत आत्मा की सुख शान्ति प्रदान हेतु दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।

     शोक व्यक्त करते हुऐ वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि बसू यादव जी बहुत नेक दिल व मृदुभाषी स्वभाव की थी वो गरीब इंसानो से बहुत प्यार करती थी । उन्होंने कहा कि उनकी कमी हम लोगो को जिन्दगी भर खलती रहेगी । आज जिला मे ही नही बल्कि पूरे प्रदेश मे शोक व्याप्त है ।

     शोक सभा मे सपा के वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव सहित, नगर अध्यक्ष डां वाहिद अली, मौ आरिफ, मुफीद अहमद, शादाब खान, हैदर अली, गुलफाम भाई, साजिद खान, धर्मेन्द्र यादव, संदीप यादव, पुष्पेंद्र यादव, बृजनन्दन यादव, अजय यादव, आशीष यादव, हारून सभासद, अशोक यादव, अवधेश यादव, अकरम शाह, वारिस सिद्दीकी, शमशुल हसन, उवेश अल्वी, अनवार हुसैन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ