पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सांसद ने कहा सड़को का कायाकल्प करने का वादा हो रहा पूरा

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सांसद ने कहा सड़को का कायाकल्प करने का वादा हो रहा पूरा



निघासन-खीरी:निघासन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सांसद खीरी ने बताया कि वह तिकुनियां इलाके में मोहाना नदी की बाढ़ और कटान के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इलाके के लोगों ने नेपाल द्वारा बनाए गए बांध की वजह से बाढ़ का कहर ज्यादा हो जाने की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने दो देशों के बीच का मसला होने की वजह से इस पर विदेश मंत्री से मिलने को कहा था। इस पर वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले थे। उन्होंने नेपाल के साथ अगली वार्ता होने पर इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही उनके प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले में पांच मीटर चौड़ी चार नई सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें इनमें नीमगांव ढखिया से सोनौरा तक 11 करोड़ की लागत से, गोला ब्लाक में साढ़े छह करोड़ की लागत से सिसोकन रोड, सात करोड़ की लागत से कुंभी से बेहजम ब्लाक तक ममरी-कस्ता रोड और निघासन ब्लाक में 6.47 करोड़ की लागत से निघासन से सिकलीपुरवा रोड शामिल हैं। तीन अन्य सड़कें विशेष मरम्मत में शामिल की गई हैं। इनमें 46.79 लाख की लागत से उमरा संपर्क मार्ग, 43.31 लाख की लागत से रामनगर संपर्क मार्ग तथा एक करोड़ छह लाख की लागत से लालपुर-बैलहा संपर्क मार्ग शामिल हैं। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई से उनके लोकसभा क्षेत्र में 1.86 करोड़ की लागत से सात और सड़कों की विशेष मरम्मत की जाएगी। पत्रकार वार्ता में अरविंद सिंह संजय,दीपक पुरी, कनकपाल सिंह राणा, नगेंद्र सिंह सेंगर, प्रज्ञानंद श्रीवास्तव, संजय गिरि, संगमलाल मिश्र और केके तिवारी आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ