हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि


कासगंज/न्यौली।हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि स्थानीय मिर्जापुर रोड स्थित सेन्ट वी0 एन0 पब्लिक स्कूल पर मनाई गयी। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक मनोज चैहान ने कहा कि महाराणा प्रताप का राष्ट्र निर्माण में सराहनीय योगदान है। कृतज्ञ राष्ट्र उनके त्याग और बलिदान को भुला नही सकता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह खण्ड कार्यवाह अजीत चैहान ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिन्दगी भर मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरजीत सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष रामप्रताप सोलंकी, रामसिंह दिनकर, रोहित साहू, जितेन्द्र कुमार, रवेन्द्र बघेल, ओमप्रकाश बघेल, रिंकू परमार, वीरेश चैहान, विवेक बघेल राजेन्द्र साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ