कर्णवीर जायसवाल की रिपोर्ट....
जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर तहसील प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा काफी सक्रिय हो गया है। एसडीएम व तहसीलदार ने तहसील परिसर में सहज संचालकों तथा छितौनी पीएचसी पर कोटेदारों के साथ बैठक कर अब तक वंचितों को अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनवाने की अपील की।उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार व तहसीलदार डा.एसके राय ने तहसील परिसर में क्षेत्र के सहज केन्द्र संचालकों की बैठक करते हुए परिवार के लिए जारी आईडी के आधार पर अधिक से अधिक लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना गरीबों, निर्धनों के लिए लाभकारी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज निश्चित है। छितौनी नगर पंचायत में महिला चिकित्सालय पर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. एस.के.राय, एआरओ रविन्द्र सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु के साथ कोटेदारों संग बैठक कर गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनवाने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ