कासगंज । आज दिनांक 15.01.2021 को जनपद के थाना अमांपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम करसाना क्षेत्र में आम के बाग में अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त नेकसे उर्फ बृजपाल सिंह पुत्र होडिल सिंह नि0 जखा थाना अमापुर जनपद कासगंज , रिंकू पुत्र सूरजपाल संह नि0 नगला तुर्सी थाना अमापुर जनपद कासगंज , सर्वेश पुत्र चिन्तामणी नि0 नगला तुर्सी थाना अमापुर जनपद कासगंज , प्रदीप कुमार पुत्र फौजदार सिंह नि0 चौपारा थान अमापुर जनपद कासगंज के कब्जे से 1 देशी रायफल 315 बोर, 1 बन्दूक 12 बोर, 2 तमन्चे 315 बोर एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण जिससे करीब 10 तमंचों का निर्माण और किया जा सकता था। इसके अतिरिक्त 01 खोखा एवं 01जिन्दा कारतूस के बरामद किये गये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अमांपुर पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ