गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत माता तुम्हें प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत माता तुम्हें प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया



भीरा खीरी :गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नेपाल बॉर्डर गौरीफंटा पर समाजसेवी रवि गुप्ता के द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी भारत माता तुम्हें प्रणाम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कमांडेंट एसएसबी 39 वी वाहिनी गदानिया व विशिष्ट अतिथि आजाद भगत सिंह ADM/GM चीनी मिल संपूर्णानगर व धनगढ़ी एसपी शमशेर राणा व ससस्त्र एसपी कैलाली दीपेंद्र कुमार उद्योग कार्यक्रम में एसएसबी के महिला व पुरुष जवान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वाणिज्य संघ पुष्प कुवर सहित पूरी टीम व गौरीफंटा कोतबाल रमेश यादव कस्टम विभाग व वन विभाग सहित तभी सरकारी संस्थान मौजूद रहे एनके मिश्रा रामचंद्र शुक्ल निरंकार वरनवाल विश्व कांत त्रिपाठी व मंडल अध्यक्ष शंकर शुक्ला विजय महिंद्रा कविता तिवारी तनुजा सिंह रत्ना बाजपेई ममता जयसवाल सिद्ध नगर प्रधान आरती वर्मा गीता अवस्थी नीरज मिश्रा रमाशंकर शैलेंद्र जयसवाल कमलनाथ आकाश गुप्ता आशीष गुप्ता रितेश गुप्ता सुमित गुप्ता रामसागर गांधी अंशु गुप्ता निलेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ