कासगंज । अमांपुर कस्बे के शास्त्री नगर में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मुकेश धनगर की अध्यक्षता में जनपद, शहर एवं नगर में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत लोगों को कांग्रेस से जोड़ने और पार्टी की मजबूती पर मंथन किया गया। जिला प्रभारी ने कहा कि नगर के सभी वार्डों एवं प्रत्येक नगर पंचायतों में संगठन को तैयार किया जाए। प्रियंका गांधी के मिशन संगठन सृजन कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाना है। जिलाध्यक्ष अदनान मियाँ ने पार्टी की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मेहनत व लगन से कार्य करें। वहीं लोगों ने स्थानीय समस्याओं से प्रदेश सचिव को अवगत कराया। इस दौरान अमित पाठक, दिनेश उपाध्याय, मन्नालाल स्वर्णकार, विनय सोलंकी, अरुण भारद्वाज, अशोक पचौरी, चन्द्रमोहन सक्सेना, झम्मनलाल लोधी, अभिषेक स्वर्णकार, करन भारद्वाज, रफीक अहमद, कमरूद्दीन मास्टर, मुन्ने, राजू, बृजेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ