कासगंज । नगर पालिका कासगंज में 9 बिंदुओं के संतोषजनक जबाब न मिलने पर दूसरे दिन भी सभासद धरने पर बैठे रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा कुछ सभासदों को धरने से उठने के लिए प्रलोभन भी दिया गया लेकिन सभासदो ने स्पष्ट कह दिया कि हमे हमे प्रभोलन की कोई आवश्यकता नही है हमारी माँगे है कि 9 बिंदुओ के जबाब के साथ साथ हमारे वार्डो मे जो विकास कार्य रोक दिये गए हैं उन्हें सुचारू किया जाए और इसके साथ साथ जितने भी जनहित के कार्य रुके हुए हैं उनको पूर्ण करा जाये ।
सभासदों का कहना है - जबतक हमारी समस्याओं का समाधान नही होगा तब तक हमारा धरना निरंतर रूप से जारी रहेगा धरना प्रदर्शन में नामित सभासद संजय पुंढीर, अभिषेक माहेश्वरी,द्वारिका प्रसाद माहौर, परवेज अख्तर,मनोज कुमार,नेत्रपाल सिंह,विजय राज,नितिन कुमार,मनोज चौहान,अनुराग बिन्दल,हिर्देश कुमार आदि मौजूद रहे थे
0 टिप्पणियाँ