कासगंज । आज दिनाँक 06.01.2021 को थाना ढोलना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम हरसैला में अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए 9 अभियुक्त नरेश पुत्र राजपाल ,रघुराज पुत्र रामखिलाड़ी ,अंशु पुत्र भगवान सिंह ,राधे पुत्र प्रेम प्रकाश , प्रेमपाल पुत्र रामप्रकाश , कल्लू पुत्र राजपाल निवासीगण ग्राम हरसैना थाना ढोलना जनपद कासगंज , बीरपाल पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम दौकेलि थाना ढोलना जनपद कासगंज , अशोक पुत्र रामस्नेही , रामकिशोर पुत्र महावीर आदि को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 12100 रुपये नकद बरामद किये गए हैं ।
----
0 टिप्पणियाँ