कासगंज । जनता को कोरोना की खतरनाक बीमारी से बचाने के लिये टीकाकरण हेतु अब इन्तजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं। सरकार द्वारा आज शनिवार 16 जनवरी 2021 से कोरोना का टीका लगाने की शुरूआत की जायेगी। जनपद कासगंज में चार केन्द्रों संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों, मिशन हास्पीटल कासगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा पर चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। इन चारों केन्द्रों पर एलईडी की व्यवस्था की गई है। जिस पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वैक्सीनेशन के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया कि प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण का समय रहेगा। जनपद में प्रथम चरण के कोविड वैक्सीनेशन के लिये कोरोना वैक्सीन की 6630 डोज यहां प्राप्त हो चुकी हैं। इसे पूर्ण सुरक्षित ढंग से कोल्ड चैन बनाते हुये रखा गया है। एक बायल में 10 डोज होंगी। यह वैक्सीन कोविशील्ड के नाम से प्राप्त हुई है। प्रत्येक केन्द्र पर आयोजित एक ही सत्र में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया जायेगा। जिन्हें टीका लगना है, उनके मोबाइल पर वैक्सीनेशन हेतु मैसेज जायेगा। केन्द्र पर फोटोयुक्त आईडी लेकर जाना है। केन्द्र पर दो एएनएम रहेंगी। एक वैक्सीन लगायेगी तथा दूसरी एएनएम कोविन एप पर डाटा एण्ट्री करेगी। टीकाकरण के बाद उस व्यक्ति को आॅब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में बैठना है। केन्द्रों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। एम्बूलेंस भी उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश, यूनेसेफ प्रतिनिधि अनुराग दीक्षित उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ