बरमबाबा खीरी:भीरा पंचायत पहुंचे विधायक रोमी साहनी,भीरा क्षेत्र के गाँव लालूटाण्डा में बंजारा समाज ने विधायक रोमी साहनी का किया भव्य स्वागत, पलिया व बाकेगंज क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों को दिए पचास हजार भीरा क्षेत्र के ग्राम लालूटांडा में बंजारा समाज के लोगों ने विधायक रोमी साहनी का भव्य स्वागत किया जहाँ विधायक रोमी साहनी ने गरीब जरूरतमंदो को दी 50,000 पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता,भीरा क्षेत्र के ग्राम चूराटाण्डा के दर्शन सिंह पुत्र चितरु को विधायक रोमी साहनी ने इलाज कराने के लिए दिए दस हजार 10000 रुपये, दर्शन सिंह की एक्सीडेंट में पैर टूट गया था विधायक ने इलाज कराने के लिए दिए दस हजार 10000 रुपये की आर्थिक सहायता दी व लालुटाण्डा की निशा पुत्री मुल्हा को दी आर्थिक मदद,व देवाटाण्डा के महेश कुमार पुत्र बनवारी को दी आर्थिक मदद,बाकेगंज की ग्रामसभा डालपुर के ग्राम लोचनपुर के रावेंद्र पुत्र सियाराम, जयचंद शुक्ला को माता जी के मंदिर निर्माण के लिए विधायक रोमी साहनी ने 11000 ग्यारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी,व लोचनपुर की ममता देवी पत्नी जुगलकिशोर की लड़की की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता, ग्राम तिलकपुर ग्रंट न0 11 की पिंकी देवी पत्नी हिरेन्द्र कुमार को इलाज कराने के लिए दी आर्थिक सहायता, नीलम देवी पत्नी बब्लू ग्राम द्वारिकागंज ग्रामसभा पुनर्भुग्रंट को इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार व पलिया क्षेत्र की सुशीला देवी पत्नी परमानंद व सावित्री देवी पत्नी श्रीकृष्ण को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद,बाकेगंज के ग्राम डाँटपुर की मनोरमा देवी पत्नी रमेश को इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता, माया देवी,सावित्री, कविता देवी शहनाज बानो, इसरती बेगम पूनम देवी ,रेशम देवी, रामनरेश,संदीप ,रहिसुद्दीन सियाराम सहित तमाम लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता
0 टिप्पणियाँ