चीनी मिल प्रशासन को भाकिमयू ने दी 5 फरवरी तक बकाया भुगतान देने की चेतावनी
भुगतान न किये जाने पर ऐतिहासिक आंदोलन कर रोड जाम की घोषणा।
कुछ दिन पूर्व धरना प्रदर्शन के दौरान मिल प्रशासन ने लिखित दिया था बकाया भुगतान का आश्वासन
पलियाकलां-खीरी:किसानों के बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया संगठन के द्वारा बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल के सामने रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया था। जिसके बाद देर शाम को हरकत में आए मिल प्रबंधन ने संगठन के नेता को लिखित रूप से पत्र जारी कर 30 जनवरी तक किसानों का बकाया भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन 30 जनवरी बीत जाने के बाद भी चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों का पुराना भुगतान नहीं किया और उनका आश्वासन सिर्फ हवा हवाई साबित हुआ।
जानकारी देते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके सिंघानिया ने बताया कि पलिया चीनी मिल द्वारा 30 जनवरी तक पुराना संपूर्ण बकाया भुगतान करने की बात लिखित रूप से की गई थी। लेकिन किसान मजदूरों के साथ छलावा करते हुए धोखाधड़ी कर अभी तक संपूर्ण पुराना भुगतान नहीं किया गया है। जिस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके सिंघानिया ने बताया कि वह किसानों का उत्पीड़न एवं किसानों के साथ धोखाधड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों का पुराना संपूर्ण बकाया भुगतान 5 फरवरी तक चीनी मिल प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो वह रोड रोको आंदोलन करते हुए चीनी मिल का चक्का जाम करेंगे। यह भी बताया कि यह आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन होगा जिसमें अनिश्चितकालीन रोड रोको आंदोलन किया जाएगा। जब तक किसानों का संपूर्ण बकाया भुगतान चीनी मिल प्रशासन द्वारा नहीं कर दिया जाएगा तब तक रोड रोको आंदोलन जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ