गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहने वाली एक महिला का उसके भाई ने ही अपहरण कर लिया। चार दिन बाद जब महिला को होश आया तो वह गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में थी।पीड़िता की तहरीर पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पीड़िता के भाई ने उसके पति की हत्या की धमकी देकर उसका अपहरण किया था। गोविंदपुरम क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी तहरीर में बताया है कि 31 दिसंबर को वह अपने घर पर थी। उसी दौरान उसका भाई तीन अन्य लोगों के साथ आया और उसे धमकाने लगा। उसने धमकी दी कि साथ न चलने पर वह उसके पति की हत्या कर देगा। ऐसे में वह उसके साथ चली गई। उसके बाद उसे कोई होश नहीं रहा कि वह कहां है।पीड़िता ने बताया कि रविवार को जब उसे होश आया तो उसने खुद को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में पाया। इसके बाद उसने पति को सूचना देकर बुला लिया, जो उसे साथ ले गए।
कविनगर कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके भाई व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ