हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लाभार्थियों को आवास की प्रथम एवं द्वितीय किश्त की धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनपद के प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किश्त के 6376 लाभार्थियों के खाते में रू0-40 हजार की धनराशि एवं द्वितीय किश्त के 1063 लाभार्थियों के खाते में रू0-70 हजार की धनराशि, इस प्रकार कुल 7439 लाभार्थियों के खातों में लगभग रू0-33 करोड़ की धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया।कलेक्टेªट स्थिति एनआईसी में प्रधानमंत्री आवास की धनराशि हस्तान्तरण एवं संवाद कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त विधायक रजनी तिवारी एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास की प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त करने वाले 12 लाभार्थियों को बैंक खाता में हस्तान्तरित धनराशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ