31 स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में1766 लोगों का हुआ इलाज

31 स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में1766 लोगों का हुआ इलाज

 


31 स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में1766 लोगों का हुआ इलाज 

नमेनी, महमूदपुर पुख्ता, किसरोली, व ढोलना के स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य मेलों का सीएमओ द्वारा - किया निरिक्षण 

रविवार को स्वास्थ्य मेलों में1766 , मरीजों को दी स्वास्थ्य सुविधा , 30 लोगों के गोल्डन कार्ड भी बनवाए 

कासगंज । रविवार को कासगंज जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले दो शहरी और उन्तीस ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे जिनमें1766लोगों का चेकअप और उपचार किया गया। जनपद की चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नमेनी,महमूदपुर पुख्ता, किसरोली, व ढोलना के स्वास्थ्य इकाईयों पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार ने आरोग्य मेले का निरिक्षण किया। उनके साथ स्टेनो संजय कुमार मौजूद रहे ।इन मेलों में कोविड-19 के508 लोगों के एंटीजन टेस्ट के लिए। साथ विभिन्न रोग जैसे 16 लीवर, 209रेस्पियट्री, 171गैसट्री , 31डायबिटीज, 25एनीमिया 3 टीवी 9 हाईपरटेंशन 2 कैंसर रोगी पहुंचे।40 गर्भवती महिलाओं ने भी अपनी जांच कराई। 

कासगंज जिले में लगे आरोग्य मेलों में एलोपैथी व आयुष चिकित्सक जुटाए थे। बुजुर्ग व बच्चों की जांच की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आरोग्य मेलों में अन्य बीमारी जैसे सांस रोगी, उदर रोगी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों के कुल1776 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें दवा दी गयी।और 30 लोगों के गोल्डन कार्ड भी बनवाए गए ! इस बार भी त्वचा रोगी ज्यादा पहुंचे। इनकी संख्या497 रही | सभी को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया गया ! कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य चिकित्सक व आंगनवाड़ी मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ