कासगंज । दिनांक 06.01.2021 की रात्रि को जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा की गई ताबडतोड कार्यवाही के क्रम में कुल 30 सटोरिये व जुआंरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्ततों के कब्जे से 18090 रूपये नकद एवं जुआं व सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गई है । इसी क्रम में थाना कासगंज पुलिस द्वारा संतोष कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी मौहल्ला खेडिया थाना कासगंज ,लाल बाबू पुत्र कल्यान सिंह निवासी विरसुआ थाना ढोलना , आफताब पुत्र मौ0 शफीक निवासी बड्डू ,अजीम पुत्र आमिर निवासी बड्डू नगर , यासीन पुत्र पप्पन निवासी शान्तापुरी कालौनी , नेनसूलाल पुत्र सूबेदार निवासी पवसरा , राहुल पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गंगेश्वर कालौनी , सनी चौहान पुत्र सतीश चन्द्र निवासी उभयपुर थाना अमापुर ,अरुण उर्फ बौबी पुत्र जसवीर सिंह निवासी लवकुश नगर , आकाश पुत्र मटरु निवासी मौ0 जय जय राम गली पल्लेदारान , राजीव भारद्वाज पुत्र उमेश भारद्वाज निवासी जय जय राम गली पल्लेदारान , इरशाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौ0 मोहन गली जौरा भौरा , जितेन्द्र पुत्र कालीचरन निवासी मौ0 भूतेश्वर , सोहिल पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी मौ0 मोहन गली गद्दियान थाना कासगंज , अतुल पुत्र श्याम राखे निवासी ग्राम सतराह थाना उसहैत जनपद बदायूं ,हितेश पुत्र रामअवतार निवासी गंगेश्वर कालौनी थाना व जनपद कासगंज , अनकेपाल पुत्र छोटेलाल निवासी दौकेली थाना ढोलना , जितेन्द्र कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम भैकुरी थाना हसायन जनपद हाथरस , रवेन्द्र कुमार पुत्र सूबेदार निवासी दौकेली थाना ढोलना जनपद कासगंज
अमांपुर पुलिस द्वारा सत्यवीर पुत्र नरेश नि0 नटो वाली गंली मौ0 सुभाष नगर थाना अमापुर , रवि पुत्र रामगोपाल नि0 राजेन्द्र नगर थाना अमापुर , फारूख पुत्र शहैज अली नि0 कस्बा व थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा नदीम पुत्र अलीम नि0 कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
थाना पटियाली पुलिस द्वारा शनि पुत्र रामेश्वर नि0 मौ0 चौक थाना पटियाली , ब्रजेश पुत्र मुन्नालाल नि0 मौ0 कानून गोयान थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
थाना सहावर द्वारा मोहित पुत्र हरबन्स नि0 अल्हेपुर थाना गंजडुण्डवारा , शहजाद पुत्र छोटे नि0 मौ0 झण्डा थाना सहावर , अलीहसन पुत्र शहजाद नि0 मौ0 झण्डा थाना सहावर , करन पुत्र राजेन्द्र नि0 राजेन्द्र नगर थाना सहावर जनपद कासगंज । थाना सिढ़पुरा द्वारा राजेन्द्र पुत्र राम सिंह निवासी मो0 इंद्रपुरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर जुआ व सट्टा अधिनियम में पावन्द कर कार्यवाही की है ।
0 टिप्पणियाँ