कासगंज । अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर कस्बे में निधि समर्पण अभियान चलाया गया। मंदिर निर्माण को लेकर नगर संघ चालक राकेश पाराशर ने प्रांत कार्यावाह राजपाल सिंह को 26 हजार 100 रुपये का निधि समर्पण किया। बैकुन्टी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रान्त कार्यवाह राजपाल सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से प्रारम्भ इस अभियान में रामदूत उत्साह पूर्वक कार्य कर रहे हैं। प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त बढ़-चढ़कर निधि समर्पण कर रहे हैं। वहीं नगर संघ चालक राकेश पाराशर ने कहा कि श्रीराम मंदिर हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है। इस शुभ कार्य में अपना सहयोग दे पाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। इस मौके पर गौ सर्वधन प्रमुख जागन सिंह सोलंकी, बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, बीजेपी जिला महामंत्री संजय सोलंकी संजय सोलंकी, संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह, विजय गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीराम सोलंकी, गौरव गुप्ता, अनुज मित्तल, शनिदेव गुप्ता आदि रामभक्त मौजूद रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ