कासगंज । उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र-इलेक्ट्रानिक इलेक्ट्रर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड-ई ईपिक का शुभारंभ किया जा रहा है। मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक आयोग की वेबसाइट वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओवी डाॅट इन अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान एक एप्लीकेशन हेतु दिये गये मोबाइल नम्बर के साथ नये पंजीकृत मतदाताओं को, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है उन्हें 25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ई-केवाईसी पंजीकृत कराने के लिये मतदाता को अपनी तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर अपने फोटो प्रूफ के साथ मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा।
0 टिप्पणियाँ