सर्विलांस सेल कुशीनगर द्वारा जनता के खोये हुए 25 अदद मोबाइल फोन (कीमत लगभग 03 लाख रुपये )को किया गया बरामद

सर्विलांस सेल कुशीनगर द्वारा जनता के खोये हुए 25 अदद मोबाइल फोन (कीमत लगभग 03 लाख रुपये )को किया गया बरामद



पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर द्वारा खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया गया। जिसके परिणामस्वरुप दिनेश चौहान नि0 सेमराधूरा,नर्ववेश्वर श्रीवास्तव नि0 मदारी पट्टी, रुख्साना नि0पडरौना, दीप जायसवाल नि0पडरौना ,सबा परवीन नि0पडरौना, अमरकान्त मौर्यनि0 रामकोला,सतीश भारती नि0जड़हा ने0 नौ0,अस्मित कुमार नि0रामजानकी नगर, अभिमन्यु विश्वकर्मा नि0पिपरा बुजुर्ग ,जमालूद्दीन अंसारी नि0नटवलिया, शम्भू जायसवाल नि0साहबगंज, अंशु शर्मा नि0पडरौना, धर्मेन्द्र कुमार नि0कसया ,अरशद अंसारी नि0पडरौना,रोहन गुप्ता नि0खुदरा अहिरौली, राजेश कुमार नि0आई0टी0आई0 नौरंगिया, परमानन्दनि0 सेवरही, अमित मद्धेशिया नि0पडरौना, मुकद्दर अंसारी नि0बकलोलही, पन्नेलाल नि0नौका टोला, अरमान अंसारी नि0पडरौना, प्रभु कुशवाहा नि0जटहा बाजार,शरफराज अहमद नि0पडरौना, अजीत यादव नि0खड्डा आदि कुल 25 आवेदकगणों के खोये हुए 25अदद मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है, जिन्हें सर्विलांस इकाई द्वारा बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन आज दिनांक-25.01.2021 को सम्बन्धित आवेदकगणों को सुपुर्द किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ