पुलिस ने किया 24 घन्टे में किया दो चोरियों का खुलासा , चोरी के समान समेत किये तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने किया 24 घन्टे में किया दो चोरियों का खुलासा , चोरी के समान समेत किये तीन अभियुक्त गिरफ्तार



कासगंज । बिती रात को वादी सन्तोष पुत्र नेम सिंह तथा दिनांक 21/01/2021 की रात्रि को बन्टी पुत्र नेम सिंह की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोडकर गैस सिलेंडर ओक्सिजन सिलिंडर एवं अन्य सामान चोरी किया गया था। जिसके सम्बंध मे थाना अमाँपुर पर अभि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।

  इस क्रम में आज दिनाँक 22.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक अमांपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ पतारसी व सुरागरसी के माध्यम से मुखबिर खास की सूचना पर घटना में संलिप्त 3 शातिर चोर हरपाल पुत्र जयप्रकाश निवासी बहापुर थाना सहावर जनपद कासगंज ,रोहित पुत्र रामावतार निवासी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ , अय्यूब पुत्र इजाद निवासी करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 4 गैस सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन सिलेंडर 1 जनरेटर ,ग्राइंडर मशीन एवं वेल्डिंग मशीन, 1 चोरी की मोटर साइकिल आदि सामान बरामद किया गया है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ