217 बोटा चोरी की लकड़ी लदी ट्रक व पिकअप के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

217 बोटा चोरी की लकड़ी लदी ट्रक व पिकअप के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अऱविन्द मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला  राधा रमण सिंह के नेतृत्व में थाना सा0नगर, बलरामपुर पुलिस द्वारा 217 बोटा चोरी की लकड़ी के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 

 दिनांक 15 जनवरी 2021 को प्रभारी निरीक्षक सा0नगर मदवन मौर्य मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चपरतलवा चौराहे के पास से 01 ट्रक UP 42 AT 3725 व 01 पिकप UP 42 AT 9556 पर लदे चोरी के 204 बोटा सागौन तथा 13 बोटा शीशम की लकड़ी के साथ 04 अभियुक्तों 1-अजय सिंह 2-रणजीत 3-ओमप्रकाश 4-तौकीर अली को गिरफ्तार किया ।  

लकड़ी के संबंध में अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सके । पूछताछ में बताये कि हम लोग साथ रहकर वाहन के साथ पेड़ काटने की मशीन लेकर चलते है । किसानों से कुछ पेड़ खरीद कर इकट्ठा करते है तथा जंगल व सार्वजनिक जमीन पर लगे पेड़ों को भी चोरी से काट लेते है । जिसको खरीदी हुई लकड़ी के बोटों में छिपाकर वाहन से गोण्डा तथा लखनऊ भेजते है । अभियुक्तों के विरूद्ध धारा-379/411 भादवि व 4/10 वन संरक्षण अधि0 व 3/28 टीपी एक्ट का अभियोगं पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ