+
कुशीनगर :संतकबीरनगर जिले से 20 पशुओं को दो ट्रकों से बिहार की तरफ ले जा रहे पशु तस्करों ने शनिवार की सुबह हाटा कोतवाली के पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी पशु तस्करी की सूचना पर कस्बे के केन यूनियन चौराहे पर वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि किसी सिपाही को चोट नहीं आई है। पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे 20 पशुओं को मुक्त कराते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
सुबह हाटा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर की तरफ से पशुओं से लदे दो ट्रक बिहार की ओर जा रहे हैं। इसके बाद कोतवाल जयप्रकाश पाठक की अगुवाई में पुलिस टीम ने कस्बे के केन यूनियन चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू की। कोतवाल के अनुसार गोरखपुर की तरफ से दो ट्रक आते दिखे। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो चालकों ने ट्रकों की रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान सड़क के किनारे खड़े पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया गया। वह और पुलिसकर्मी खुद को बचाते हुए दोनों ट्रकों का पीछा कर पकड़ लिया। दोनों ट्रकों पर मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। ट्रकों को थाने लेजार उसका पर्दा हटाया गया तो उसमें दस-दस पशुओं को बांधकर लादा गया था। पकड़े गए राम सिंह, नवाज शरीफ, साबिर अली व सर्फुद्दीन संतकबीरनगर जिले के बखिरा थानाक्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ हत्या के प्रयास, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पशु तस्करों को पकड़ने वाली टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राम इकबाल राव, कांस्टेबल आकाश मौर्या, अखिलेश गुप्ता आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ