हरदोई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 22 जनवरी 2021 को प्रातः 09 बजे से कोविड-19 टीकारण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरावन में 03 सेशन, जिला महिला चिकित्सालय हरदोई में 02 सेशन, 100 बेड चिकित्सालय में 01 सेशन, सीएचसी बेंहदर, हरपालपुर, कछौना, कोथावां, माधौगंज, मल्लावां, पिहानी, साण्डी में 02 सेशन तथा सीएचसी सण्डीला में 03 सेशन टीकारण के आयोजित किये जायेगें। उन्होेने बताया है कि टीकारण के लिए शासन द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध बेनीफिसरी के आधार पर जिन लाभार्थियों को टीकाकरण किया जायेगा उन्हें मोबाइल फोन पर आज ही एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है।
0 टिप्पणियाँ