शाहाबाद/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग टैम्पों में बैठे सेवानिवृत्त एबीएसए तथा एक अन्य व्यक्ति की जेब काटकर जेबकतरों ने एक लाख रुपए पार कर दिए और मौके से भाग निकले। इधर घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस जेबकतरों का पता नहीं लगा सकी है। पीडित के अनुसार सोमवार को शाहाबाद नगरय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी अंतर्गत ग्राम महमदपुर निवासी सेवानिवृत्त एबीएसए श्रीकृष्ण त्रिवेदी 50 हजार रुपए निकाल पैदल बस स्टैंड के निकट फैमिली ढाबा के पास संचालित टैम्पो स्टैण्ड तक आए और वहीं एक टैम्पो में बैठ गए। शाहजहाँपुर मार्ग पर जब टैम्पो जनपद के सरदारनगर सीमा को पार किया तो उन्हें अपनी जेब हल्की हो जाने का आभाष हुआ,उन्होंने शोर मचाया तभी टैम्पो से कूदकर जेबकतरा भागने लगा उनके साथ कुछ लोगों ने जेबकतरे का पीछा किया वह भागता हुआ एक गन्ने के खेत मे घुसकर भागने में सफल रहा।15 वर्ष पूर्व रिटायर हो चुके श्रीकृष्ण त्रिवेदी जेबकतरे का पीछा करने में अक्षम रहे आखिर उन्होंने पहले शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी तो उनसे कहा गया कि घटना उनके क्षेत्र में नहीं घटी है उसके बाद उन्होंने थाना सेहरामऊ दक्षिणी में तहरीर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों थानों की पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली कर रही है। वही सोमवार को ही बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर बाजार निवासी एक व्यक्ति की जेब शाहाबाद कोतवाली अंतर्गत ग्राम लुकमानपुर के पास कट जाने की जानकारी मिल रही है उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह टैम्पो में बैठकर शाहाबाद आ रहा था रास्ते में उसकी जेब टैम्पो में बैठे जेबकतरे ने साफ कर दी। फिलहाल इन घटनाओं से यात्रियों में दहशत फैल रही है और जेबकतरों को बड़ा संरक्षण मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना उनके कोतवाली क्षेत्र में नहीं घटी है।
0 टिप्पणियाँ