नकहा खीरी: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरक विद्यालय, प्रेरक ब्लाक, प्रेरक जिला एवं प्रेरक प्रदेश बनाने की चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत जनपद खीरी की प्रत्येक न्याय पंचायत के एक विद्यालय में प्रति माह संकुल बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार वर्मा के निर्देशन में न्याय पंचायत महोला की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संविलियन विद्यालय बसैगापुर, विकास क्षेत्र नकहा, जनपद खीरी में आहूत की गई। बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक अवधेश रस्तोगी ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर रेनू सिंह, ममता जायसवाल एवं लक्ष्मी गुप्ता द्वारा उत्साहवर्धक एवं प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। बैठक का संचालन दिनेश शर्मा ने किया। बैठक में शिक्षक संकुल वीरेंद्र सिंह ने दिसंबर माह में हुई संकुल बैठक की समीक्षा करते हुए माह जनवरी की केपीआई, प्रेरणा उत्सव, शिक्षा चौपाल, दीक्षा एप, यू ट्यूब सत्र के बारे में विस्तृत चर्चा की। हरिशंकर वर्मा ने ई-पाठशाला, एकता रस्तोगी ने प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं फरहीन सिद्दीकी ने प्रेरणा लक्ष्य, रीड एलांग एप के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने शिक्षकों को अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने हेतु प्रेरित किया तथा ई-पाठशाला के अंतर्गत विभाग द्वारा साझा की जा रही पाठ्य सामग्री को व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा सभी अभिभावकों से साझा करने पर जोर दिया, उन्होंने समय विभाजन, कार्य विभाजन, ग्रह कार्य की वर्कशीट बनाने तथा प्रयोग में लाने के संदर्भ में चर्चा की। साथ ही शिक्षकों से प्रश्न पूछे तथा बैठक की प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन भी किया। एआरपी ओमप्रकाश ने प्रेरणा लक्ष्य, दीक्षा एप, रीड एलांग एप के विषय में नवीन जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न अध्यापकों से प्रश्नोत्तर भी किए एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। एआरपी अमित वर्मा ने बैठक का मूल्यांकन करते हुए बैठक की प्रशंसा की। बैठक में विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षकों में आरती गुप्ता, अरीबा, कृतिका कुलश्रेष्ठ एवं अतुल मौर्य सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने आदर्श पाठ योजना एवं टीएलएम का प्रस्तुतीकरण एवं प्रदर्शन किया तत्पश्चात विभिन्न शिक्षकों द्वारा आ रही समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनका चर्चा के माध्यम से निदान किया गया। सभी शिक्षक संकुलों ने डीसीएफ फार्म भरा तथा सभी अध्यापकों ने फीडबैक भी दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार स्वरूप एक-एक पॉकेट डायरी और पेन भेंट कर बैठक के समापन की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ