तिजोरी तोड़कर लाखों के स्टांप चोरी,कोतवाली गेट के पास यह दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप

तिजोरी तोड़कर लाखों के स्टांप चोरी,कोतवाली गेट के पास यह दुस्साहसिक वारदात से हड़कंप

 


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के बिल्हौर कोतवाली गेट के पास स्टांप वेंडर की तिजोरी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 6.40 लाख रुपये के स्टांप चोरी कर लिए। सुबह पहुंचे स्टांप वेंडर ने टूटे बक्से से स्टांप गायब देख पुलिस को सूचना दी। 


कस्बा के महाराणा प्रताप नगर निवासी मुकेश कुमार श्रीवास्तव तहसील परिसर में कोतवाली गेट के पास स्थित चेंबर में स्टांप की बिक्री करते हैं। मुकेश ने बताया शनिवार शाम चेंबर बंद कर घर गए थे। रविवार और सोमवार बंदी थी। मंगलवार सुबह जब वह चेंबर पर पहुंचे तो तिजोरी का ताला टूटा एवं बक्सा बाहर तख्त पर पड़ा था। बक्से से 6.40 लाख रुपये के स्टांप गायब थे।


 कोतवाली गेट पर स्टांप चोरी की जानकारी से मौके पर वकीलों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वकीलों ने पुलिस से मामले का 24 घंटे में खुलासा करने की मांग की। 


इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया की जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही चोरी का पता लगाया जाएगा।


जानकारी मुताबिक सुबह सात बजे के करीब जब गेट देखा गया था तो उसमें ताला लगा हुआ था। करीब एक घंटे बाद ताला टूटा मिला। इससे अंदाजा लगाया जा है कि चोरी सुबह के वक्त की हुई है और इसमें किसी कर्मचारी या वकील का ही हाथ है। जो वहां पर आता जाता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ