तेज रफ्तार ट्रैक्टर अन्यन्त्रित होकर खाई में पलटी, ट्रेक्टर पर बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही हुई मौत 

तेज रफ्तार ट्रैक्टर अन्यन्त्रित होकर खाई में पलटी, ट्रेक्टर पर बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही हुई मौत 


कासगंज । तेज रफ्तार टेक्टर अन्यन्त्रित होकर खाई में पलट गया । जिससे ट्रेक्टर पर बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया | घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गम्भीर हालत होने के कारण घायल को अन्य स्थान के लिये रेफर कर दिया । मोके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शव को ट्राली के नीचे से निकाला और उन्हें पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया | हादसा थाना सिंकदरपुर वैश्य क्षेत्र के नरदोली रोड लभेड पुलिया के निकट हुआ, जहाँ सामने से आ रहे ट्रेक्टर को साइड देते समय दूसरा ट्रेक्टर खाई में पलट गया । 


 जिस कारण ट्रेक्टर पर बैठे मजदूर ट्राली के नीचे दब गए हादसे में भुवनेश पुत्र डालचंद निवासी चुरेली थाना सुनगढ़ी व बबलू निवासी बरेली की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि भूरे पुत्र सोनपाल निवासी बहेटा जनपद बदायूं गम्भीर रूप से घायल हो गया | भूरे (घायल) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी नाजुक हालत होने के कारण उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया । मौके पर पहुचे एसडीम पटियाली शिवकुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने मृतकों के शव को निकाला और पंचनामा कार्यवाई पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ