सरहदी क्षेत्रो नही रहा भारत बंद का असर, किसान खेतो मे तो व्यापारी दुकानो पर दिखे

सरहदी क्षेत्रो नही रहा भारत बंद का असर, किसान खेतो मे तो व्यापारी दुकानो पर दिखे


रूपईडीहा-बहराइच। किसान बिल के विरोध में भारत बंद का असर मंगलवार को भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र रूपईडीहा के इलाकों में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार तय समय पर खुले तो आम दिनों की तरह ही बस अड्डे से बसों का आवागमन जारी रहा। रोडवेज बस स्टैण्ड, रूपईडीहा बहराइच स्टैण्ड में सुबह के वक्त भीड़ रही। दिल्ली, हरिद्वार, गुजरात, उत्तराखंड को जाने बसों का संचालन भी आमदिनों की तरह ही हुआ। सब्जी मंडी में आढ़तियों ने अपनी दुकानें निर्धारित समय पर खोलीं और कारोबार किया।


सब्जी मंडी, किराना मंडी, रेडीमेड गारमेंट्स, किताब-कॉपी बाजार खुले नजर आए। कस्बे की सभी दुकानें खुली रही तथा कपड़ा और अन्य कारोबार चलता रहा। नए कृषि कानून को लेकर किसानों के समर्थन में आयोजित भारत बंद का यहां पर कोई असर नहीं दिख रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ