शुकुल बाजार। अमेठी । कोतवाली क्षेत्र की तेंदुआ गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में बांस की अरगनी से साड़ी के फंदे के सहारे लटकती हुई लाश मिली । मायके वालों ने मृतका के पति पर लव मैरिज करके दूसरी पत्नी को रखने और इस को रास्ते से हटाने की नियत से हत्या करने का आरोप लगाया है ।
शुकुल बाजार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी अजय करन की शादी एक वर्ष पूर्व अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के जबरवा गांव से सतगुरु की पुत्री चांदनी देवी 20 वर्ष के साथ हुई थी । शुक्रवार की सुबह मृतका चांदनी देवी के पिता सतगुरु ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया कि मेरी पुत्री चांदनी देवी उम्र लगभग 20 वर्ष को उसके पति अजय करन द्वारा शादी के बाद से ही लव मैरिज कर दूसरी पत्नी को रखने का प्रयास कर रहा था । इसी बात को लेकर हमारी पुत्री लगातार विरोध कर रही थी । इसी बात को लेकर मेरी पुत्री से आए दिन लड़ाई झगड़ा बना रहता था । विरोध करने के कारण हत्या करके पुलिस को गुमराह करने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया ।इस बात की जानकारी मेरे दामाद के माता-पिता को भी थी ।कई बार दोनों पक्षों बात चीत भी हुई । थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया घटना की तहरीर मिली है लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ