यूपी के प्रयागराज के एक गांव में शादी के दौरान अजीब वाकया हो गया। बाराती बैंड की धुन पर डांस कर रहे थे, लड़की वाले माला लेकर बारातियों के इंतजार की राह तक रहे थे, कि इसी बीच दुल्हा अचानक से गायब हो गया, लेकिन सबसे दुख की बात तो यह है कि हाथों में मेंहदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन इंतजार करती ही रह गई, फिर भी दुल्हा नहीं आया।वहीं इस मामले पर लोंगों का कहना है कि दूल्हा पुलिस का वॉन्टेड था और बारात में पुलिसवालों को देखर वह मौके से भाग गया था। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। दूल्हे के भागने के बाद काफी देर तक खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता ना चल सका, तभी जमकर हंगामा शुरू हो गया।शादी के बंधन में बंधने वाला दुल्हे की इस हरकत से परेशान होकर दुल्हन के घरवालों ने बारात में आई गाड़ियों के टायर से हवा निकाल दी।
हंगामा बढ़ता देख बहुत से बराती वहां से फरार हो गए। वहीं दुलहन के घरवालों ने दूल्हा के परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। दूल्हे के भागने को लेकर काफी देर तक तू तू मैं मैं चलती रही।जानकारी के मुताबिक दुलहन के घरवालों को पता चला कि कोरांव इलाके के एक हत्या में दूल्हा वांछित था। उसकी तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी। सटीक सूचना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो दूल्हा पकड़े जाने के डर से वहां से पहले ही फरार हो गया। दूल्हे के आपराधिक इतिहास की जानकारी दुलहन के घरवालों को नहीं थी।
0 टिप्पणियाँ