पार्क में बन रहे सामुदायिक शौचालय को ग्रामीणों की शिकायत पर  प्रशासन ने जेसीबी से ढहाया

पार्क में बन रहे सामुदायिक शौचालय को ग्रामीणों की शिकायत पर  प्रशासन ने जेसीबी से ढहाया


जमुनहा-श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मल्हीपुर खुर्द में अंबेडकर पार्क में बन रहे सामुदायिक शौचालय को ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के उपरांत तहसील प्रसाशन ने जेसीबी ढहवा दिया है। जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के मल्हीपुर खुर्द गाँव मे ग्राम पंचायत की ओर से अंबेडकर पार्क की भूमि गाटा संख्या 567 पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जबकि क्षेत्रीय लेखपाल ने इस शौचालय के निर्माण के लिए गाँव मे अलग नवीन परतीं भूमि गाटा संख्या 257 आवंटित किया था। लेकिन ठेकेदार ने अपने रसूख के बलबूते पर अंबेडकर पार्क की भूमि पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से किया था। जिसपर एसडीएम जमुनहा जेपी चौहान ने निर्माणाधीन शौचालय को उक्त जमीन से हटाने के निर्देश दिए थे।


परन्तु ठेकेदार के द्वारा शौचालय को हटाने के बजाय उसके निर्माण कार्य मे और तेजी लाकर छत डालने की तैयारी शुरू कर दी गई। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम जेपी चौहान, तहसीलदार नरायन सिंह व मल्हीपुर थाना प्रभारी दद्दन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए दस लोगो पर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। शौचालय में हुए सरकारी धन के दुरुपयोग की वसूली के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है। जबकि इस सम्बंध में गाँव के सम्भ्रांत लोगो की माने तो इस सामुदायिक शौचालय के जल्द निर्माण के लिए ग्राम प्रधान पर प्रसाशन व ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा बराबर दबाव बनाया जा रहा था और जब शौचालय का कार्य शुरू किया गया तो इसकी जानकारी ग्राम सचिव के साथ-साथ ब्लॉक के अधिकारियों को भी थी तो यह कार्यवाही बनते समय क्यो नही की गई। यदि सही समय पर कार्यवाही होती न तो शौचालय का निर्माण होता और न ही सरकारी धन का दुरुपयोग।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ