नेपाल पुलिस ने तम्बाकू की खेप के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

नेपाल पुलिस ने तम्बाकू की खेप के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार


रूपईडीहा-बहराइच। नेपाल जिला की बांके पुलिस ने भारी मात्रा में तंबाकू जब्त किया है। बांके पुलिस ने भारत से नेपाल लाए गए एक ट्रैक्टर में लदे तंबाकू को बरामद किया है। नेपालगंज प्रहरी कार्यालय के प्रभारी डिल्ली बहादुर खड्का के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला पुलिस कार्यालय के पीछे जानकी गांव पालिका 1 सॉईगांव ट्रैक्टर नंबर भे 1 त 7729 से 35 किलोग्राम वजन की 48 बोरी कच्ची तम्बाकू बरामद किया है। बांके पुलिस ने सॉईगांव के नफीस कबड़िया, भानु बर्मा और शेर अली को गिरफ्तार किया है।


प्रभारी खड़का ने बताया कि आगे की जांच चल रही है। तंबाकू की कीमत लगभग 360,000 रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तंबाकू को खजुरा के एक उद्योग केंद्र में ले जाया जा रहा था।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ