रूपईडीहा-बहराइच। स्वच्छता अभियान एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अमलानी ने सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर चौधरी चरण सिंह नहर परियोजना के तहत नहरो की साफ सफाई कराने तथा प्रशासन द्वारा केवल कागजी कार्रवाई के संबंध में जांच की मांग की है। प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी को भी भेजी गई है डाक के माध्यम से रमेश अमलानी ने बताया किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द दूर करने की मांग भी की गई है भाजपा पदाधिकारी देवेंद्र पाठक ने बताया कि किसानों को अधिक समय से पानी नहीं मिला तो उनकी फसलें चौपट हो जाएंगे|
चौधरी चरण सिंह परियोजना के अंतर्गत सैकड़ों गांव के किसान नहर से पानी लेकर फसल की बुवाई करते हैं| बताते चले कि सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत पटना माइनर नहर में पानी ना होने से किसानो का संकट खेती के लिए गहराता जा रहा है धान काटने के बाद किसानों को अब रवि की फसल बोना है जिसके अंतर्गत गेहूं चना लाही मसूर बरसीन मिर्चा आदि को बोने के लिए पानी की नितांत आवश्यकता है| सफाई के नाम पर नहर में एक बूंद भी पानी अब तक नहीं है यदि नहर में पानी नहीं आया तो गेहूं की बुवाई ना हो पाएगी क्योंकि गेहूं की बुवाई के लिए खेत का नाम होना बहुत ही आवश्यक है खेतों का पलेवा करना है, पानी की किल्लत होने के कारण गेहू की बुवाई पीछे हो रही है। क्षेत्र के किसानों ने नहर परियोजना अधिकारियों से मांग की है कि नहर में पानी समय से चला दिया जाए जिससे फसलों को बोने में देर न हो
0 टिप्पणियाँ