कृषि कानून के विरोध में भाकियू ने उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

कृषि कानून के विरोध में भाकियू ने उप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

 



जरवल (बहराइच)। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति राजनैतिक के जिला अध्यक्ष धर्मचंद महेश की अगुवाई में सैकड़ों किसानों के द्वारा उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को ज्ञापन सौपा। 


भाकियू के जिला अध्यक्ष धर्मचंद महेश ने बताया भारत सरकार के द्वारा कृषि कानून का हम सभी किसान भाइयों ने विरोध किया है आज दिल्ली में हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं उन्हीं के द्वारा घोषित भारत बंद पर हम लोगों ने एक मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल को संबोधित करते हुए दिया है उस मांग पत्र में भारत सरकार द्वारा जारी कानून को तत्काल वापस किए जाने की बात कही गई है इस अवसर पर जिला महासचिव उमाशंकर बौद्ध, रजी उद्दीन, गुलशन कुमार, शरीफ अहमद, नंदलाल वर्मा व आजाद के अलावा सैकड़ों किसान मौजूद रहे। 


इधर जरवल टाउन में भी भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने सैकड़ों किसानों के साथ एक जुलूस निकालकर पुलिस चौकी जरवल पर आकर उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल को भारत सरकार द्वारा जारी कृषि कानून के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में जिला महासचिव मोहनलाल वर्मा, प्रमोद कुमार कसौधन, आवेश अहमद सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ