किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने भी अपना खोला मोर्चा 

किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने भी अपना खोला मोर्चा 


 बाराबंकी। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है।संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने अपने व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी को एक ज्ञापन देकर यह ऐलान कर दिया है कि आगामी 9 दिसंबर को बाराबंकी जनपद के सभी किसान संगठन एक मंच से एकमत होकर जो आंदोलन एवं चक्का जाम करने जा रहे हैं उनके साथ हमारा भी संगठन खड़ा है। हम सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी बिलों का पुरजोर विरोध करते हैं।पत्रकारों के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि 8 दिसंबर को जो भारत बन्द का आह्वान किया जा रहा है तो उसमें भी हमारे संगठन का पूरा समर्थन है ।वही भारतीय किसान यूनियन अंबावत गुट के जिलाध्यक्ष राम नारायण यादव ने कहा कि हमारे बाराबंकी जिले के सारे किसान संगठन एक साथ हो गए हैं अब हम अपने जिले की सारी सीमाएं सील करके किसान विरोधी अध्यादेशों का विरोध करेंगे ।आज हमारा अन्नदाता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। अपने स्वयं के द्वारा पैदा किए हुए अनाज की वाजिब कीमत प्राप्त नहीं कर सकता है। एक पानी की बोतल यदि खरीदना हो तो हमें दो से ढाई किलो धान बेचना पड़ता है। क्योंकि हमारा धान ₹9 किलो खरीदा जा रहा है और पानी की बोतल ₹20 की बिक रही है।आगामी 9 तारीख के आंदोलन में हम लोग यह भी प्रस्ताव रखेंगे। वही आजाद किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं क्योंकि हमारे जिले के सारे संगठन एक साथ हो गए हैं।हम चक्का जाम करके ही रहेंगे और लड़ाई आर-पार की होगी। इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी निर्मल सिंह यादव एडवोकेट ,जिला प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ,जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ,जिला सचिव दीपू यादव ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरख अवधेश कुमार, युवा ब्लॉक प्रभारी सुवेश कुमार पाल, आजाद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष निहाल सिद्दीकी,नारेन्द्र यादव एडवोकेट ,संदीप यादव एडवोकेट, दानसिंह यादव एडवोकेट,अंबावता गुड के ब्लॉक प्रभारी देवा राम प्रताप, अंकित कुमार यादव पत्रकार आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ