कायाकल्प में लापरवाही बरतने पर खंड विकास अधिकारी ने लगाई फटकार.....

कायाकल्प में लापरवाही बरतने पर खंड विकास अधिकारी ने लगाई फटकार.....


कैसरगंज (बहराइच)। विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मरोठी में खंड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मरोठी के प्राथमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय गुलहरिया में कराए जा रहे कायाकल्प के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही विद्यालय में तैनात शिक्षकों द्वारा कायाकल्प के बारे में संपूर्ण जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर पर शिक्षकों तथा शिक्षा मित्रों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए अनुपस्थित शिक्षिका शिक्षामित्र जोकि अवकाश पर थी लेकिन सहायक अध्यापक ने उन्हें अपने रजिस्टर पर अवकाश अंकित नहीं किया था।


जिस पर खंड विकास अधिकारी ने अवकाश दर्ज करने के लिए निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास, नरेगा हैंडपंप जल निकासी तथा साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दीया। वही ग्राम पंचायत में बन रहे सामुदायिक शौचालय का सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव के साथ सामुदायिक शौचालय की हकीकत भी देखी ग्राम पंचायतों बने एसबीएम शौचालय मनरेगा शौचालय तथा एल ओ एल बी शौचालय का सघन निरीक्षण किया। शौचालय पूर्ण करने के लिए ग्राम प्रधान जगदेव प्रसाद मौर्या को कहा कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय पूर्ण करके उसका प्रयोग कराएं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ