काम में घायल हुए युवक इलाज के दौरान ठेकेदार छोड़कर भागा, परिवार जनों ने कोतवाली में दी ठेकेदार के खिलाफ तहरीर

काम में घायल हुए युवक इलाज के दौरान ठेकेदार छोड़कर भागा, परिवार जनों ने कोतवाली में दी ठेकेदार के खिलाफ तहरीर

 



कासगंज । जनपद के थाना कोतवाली कासगंज में मानवता को तार-तार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया जहां दैनिक वेतन भोगी मजदूर ठेकेदार के कहने पर मजदूरी करने के लिए उसके पास गया और एक हादसे का शिकार हो गया हादसे के शिकार होने के बाद ठेकेदार ने इलाज कराने से ही मना नहीं किया बल्कि उसे असहाय अवस्था में छोड़कर भाग गया। मामला जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र का है जहां योगेश पुत्र जयदेव अमरपुर निवासी के बड़े भाई सुभाष ने बताया कि मेरा भाई पप्पू उर्फ मोहर पाल पुत्र गिरवर सिंह शाहीपुर थाना कंपिल निवासी के यहां दैनिक मजदूरी पर काम करता था जहां सीवर लाइन का काम चल रहा था और हाइड्रा मशीन से आहत हो गया तत्पश्चात घायल को जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली रोड हिसार में भर्ती कराया और महज 1 दिन का इलाज 1 दिन का इलाज करा कर वहां से अपने गांव ले पहुंचा । 


पीड़ित के भाई ने बताया के इतना सब होने के बावजूद उनके परिवार को कोई सूचना नहीं थी कई बार जाने का प्रयास किया गया लेकिन हर बार कोई जानकारी नहीं थी जब साथ काम करने वाले एक व्यक्ति से जानकारी ली गई तो तो उसने परिवारी जनों का अवगत कराया कि कुछ दिन पहले उसका हादसा हो गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे ठेकेदार अपने साथ ले गया है अब बेचारे परिवारी जन ठेकेदार के घर जा पहुंचे तो उन्हें देखते ही ठेकेदार भागने लगा जिस पर परिवारी जनों ने आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल कर ठेकेदार को पकड़वा दिया । आज दिनांक 8 दिसंबर को जनपद कि थाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाने की मांग की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ