जमुनहा-श्रावस्ती। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बढ़ते कदम के तहत पार्टी के पदाधिकारियों ने विधान सभा क्षेत्र 290 श्रावस्ती के बदला कस्बे में एक बैठक की। इसमें दर्जनों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष फैजान रज़ा इदरीसी, जिला मीडिया प्रभारी निज़ाम खान, नगर उपाध्यक्ष मो.उस्मान, जिला सचिव शकील खान, कोषाध्यक्ष इम्तियाज रायनी व 289 भिनगा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल कादिर उर्फ बबलू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में पचास लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को धारदार बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान पार्टी का विस्तार करते हुए बड़कऊ खान को 290 श्रावस्ती विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मौके जिला मीडिया प्रभारी निज़ाम खान और नगर सचिव मो.उस्मान द्वारा पार्टी की विचार धारा से लोगो को अवगत कराते हुए कहा गया कि अन्य पार्टियां सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ाकर मुस्लिम, बहुजन, दलित और वंचित का वोट ले रही हैं और जब उनके हित की बात आती है तो एआईएमआईएम को छोड़कर बाकी सब गूंगे बहरे हो जाते हैं। इसके अलावा पार्टी द्वारा हैदराबाद में किये जा रहे विकास कार्यों से लोगो को अवगत कराया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में बिना एआईएमआईएम को साथ लिए किसी की भी सरकार नही बन सकती है।
0 टिप्पणियाँ