डम्फरो से उड़ रही धूल से लगातार परेशान व्यापारियों ने किया रोड जाम 

डम्फरो से उड़ रही धूल से लगातार परेशान व्यापारियों ने किया रोड जाम 


 शुकुल बाजार ।अमेठी। कस्बा शुकुल बाजार में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में मिट्टी का कार्य कर रहे डम्फरो से उड़ रही धूल से लगातार परेशान व्यापारियों ने मंगलवार की सुबह कस्बे में सभी डम्फरो को रोक दिया। डेढ़ घंटा जाम के बाद पुलिस व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही इकाई के अधिकारियों से बातचीत के बाद व्यापारी माने ।


मंगलवार को शुकुल बाजार कस्बे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में लगे डम्फरो से उड़ रही धूल से परेशान व्यापारियों ने कस्बे में जाम लगा दिया डेढ़ घंटे जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गायत्री प्रोजेक्ट के अधिकारियों को बुलाकर व्यापारियों की समस्या का निदान कराया । थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया की कस्बे में डम्फर धीमी गति से चलेंगे तथा गायत्री प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मजदूरों द्वारा डंपर से गिरी सड़क पर मिट्टी हटाई जाएगी ।धूल से परेशानी के लिए रात दिन लगातार पानी का छिड़काव कराया जाएगा । इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला , अध्यक्ष संदीप शुक्ला , बृजेश यादव ,रामगोपाल यादव, सुनील कौशल ,अरविंद शुक्ला, माधव बाजपेई, विजय शुक्ला समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ