बलरामपुर। ललिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी का मुकदमा वापस लेने के लिए विपक्षी पर पुलिस के साथ मिलकर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ललिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने कहा है कि विगत 25 नवम्बर को वह अपने घर में बच्चों के साथ सोई हुई थी। रात्रि करीब 12 बजे गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुस आया और हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा।
मैंने शोर मचाया तो गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने ललिया थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद विपक्षी लगातार सुलह करने का दबाव बना रहा है। इस मामले में विपक्षी का साथ दो पुलिसकर्मी भी दे रहे हैं। पुलिसकर्मी व विपक्षी दोनों लोग लगातार मुकदमा वापस लेने की बात कह रहे हैं। पीड़िता का यह भी आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ