नहरों के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित कराएं अधिकारी : डीएम

नहरों के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित कराएं अधिकारी : डीएम



 सिल्ट सफाई की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे डीएम

सिल्ट सफाई शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

नहरों के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित कराएं अधिकारी : डीएम

लखीमपुर खीरी:सिल्ट सफाई की जमीनी हकीकत जानने के लिए शनिवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिलेभर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सिल्ट सफाई के विभिन्न कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड (प्रथम) राजीव कुमार के साथ छाउछ माइनर, तेंदुआ, मोतीपुर, बाजपेई, खीरी रजबहा, अलीगंज ब्रांच व बस्तौली रजबहा नहरों का गहनता से निरीक्षण कर सिल्ट सफाई की गुणवत्ता चेक की। सिल्ट सफाई की गुणवत्ता बेहतर देख डीएम ने प्रसन्नता जाहिर की। 

डीएम ने कहा कि सिल्ट सफाई शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। शासन की मंशानुरूप खेतों तक नहरों के माध्यम से जल पहुंच जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नहर संचालन के दौरान भी यदि किसी किसान को नहर से पानी मिलने में असुविधा होती है तो तत्काल उसका निदान कराया जाए। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से सिल्ट सफाई के संबंध में फीडबैक लिया। मौजूद लोगों ने सिल्ट सफाई की गुणवत्ता बेहतर बताई।

निरीक्षण के दौरान एक्सईएन सिंचाई खंड प्रथम राजीव कुमार ने सिल्ट सफाई के कार्य प्रारंभ होने से पूर्व एवं कार्य के समाप्त की स्थिति की तुलनात्मक जानकारी हेतु फोटो बुकलेट के माध्यम से बिंदुवार जानकारी दी।

बताते चलें कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने जिलेभर में कुल 458 किमी सिल्ट सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके सापेक्ष चरणबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया। सिंचाई खंड प्रथम द्वारा 381 किमी, सिंचाई खंड शारदा नगर द्वारा 46 किमी, सिंचाई खंड सीतापुर प्रखंड द्वारा 10 किमी व सिंचाई खंड हरदोई प्रखंड द्वारा 20 किमी तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ सिल्ट सफाई के लक्ष्य को ना केवल पूरा किया बल्कि 17 दिसंबर से नहरो का संचालन शुरू किया गया। उक्त के अतिरिक्त नहरों की पुनर्स्थापना हेतु मनरेगा योजना के तहत 31 किमी कार्य कराया गया। 

निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार, विशाल सोनकर एवं सतीश कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ