सात वर्ष पूर्व बरसंडा में नवनिर्मित समिति लोकार्पण की राह देख रही

सात वर्ष पूर्व बरसंडा में नवनिर्मित समिति लोकार्पण की राह देख रही



शुकुल बाजार। अमेठी । सात वर्ष पूर्व लगभग दस लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बरसंडा साधना सहकारी समिति भवन आज तक विभाग को हैंडओवर नही हो सका । इसी स्थान पर बने पुराने भवन को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा द्वारा उद्घाटन किया था। जिसमें किसानों की सुविधा के लिए मिनी बैंक भी संचालित हो रही थी । 

विकासखंड बाजार शुकुल की ग्राम पंचायत सौना में सन 1985 में किसानों की सुविधा के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा द्वारा साधन सहकारी समिति बरसंडा के भवन का उद्घाटन किया था जिसमें किसानों की सुविधा के लिए साधन सहकारी समिति मिनी बैंक भी संचालित हो रही थी विभागीय लापरवाही के कारण साधन सहकारी समिति कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गई ।जिसमें किसानों को लाखों रुपए का गबन हुआ कर्मचारियों पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया । जिसकी जांच आज भी चल रही है । कुछ दिन बाद जर्जर होने के बाद भवन गिर गया ।उसी के स्थान पर सन 2012 - 13 मे प्र्रदेश की सपा सरकार में उसी स्थान पर नवनिर्मित साधन सहकारी समिति बरसंडा का भवन लगभग दस लाख रुपए की लागत से बनवाया था । जिसमें कर्मचारियों के रहने के लिए आवास भी बनाए गए है । किन्तु सात साल बीत जाने के बाद भी आज भवन को उद्घाटन का इंतजार है । सचिव सोमनाथ यादव ने बताया तत्कालीन सचिव बालमुकुंद तिवारी द्वारा गमन करने पर उनके विरूद्ध विभाग द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । जिसकी जांच विभागीय चल भी रही है उनके स्थान पर हमारी नियुक्ति हुई है । समिति के पास धन का अभाव होने के कारण समित बंद हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ