भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक ने अनावरण किया व भंडारे का प्रसाद भी किया ग्रहण

भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक ने अनावरण किया व भंडारे का प्रसाद भी किया ग्रहण


भीरा खीरी:बिजुआ में आज दीक्षा महिला महाविद्यालय परिसर में फूल बाबा की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता व गोला विधायक अरविंद गिरि ने अनावरण किया व भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया । दीक्षा महाविद्यालय के प्रबंधक मुदित दीक्षित ,उत्कर्ष दीक्षितने प्रदेश महामंत्री का स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया फूल बाबा की स्मृति के मौके पर अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मनोज दीक्षित,व अनिल दीक्षित (लोकसेवा आयोग), अजय दीक्षित,सुरेन्द्र दीक्षित ने आये प्रदेश महामंत्री का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन राहुल नयन मिश्रा ने किया ।दीक्षा महिला महाविद्यालय में प्रदेश महामंत्री ने जनता को सम्बोधित किया व प्रधानमंत्री के कार्य की देश सेवा के लिये समर्पित है प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने भाजपा संगठन के सभी बूथ अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक की सभी को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हैं संगठन में मजबूती लाने को कहा इस मौके पर गोला विधायक अरविंद गिरि, जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला,(रिंकू),नरेंद्र सिंह जिला महामंत्री आशु मिश्रा, भाजपा नेता गजेंद्र सिंह ,जिला मंत्री युवा मोर्चा सौरभ अग्रवाल, सेक्टर संयोजक राकेश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष मनोज अवस्थी,महामंत्री सुतन अवस्थी,मण्डल उपाध्यक्ष रामलखन शर्मा,अनिल दीक्षित,सेक्टर संयोजक राजेश राठौर डॉ अनूप मिश्रा,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आदित्य मोहन ,किसान मोर्चा अध्यक्ष नितिन वर्मा,समस्त भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।सुरक्षा व्यवस्था के लिये

भीरा एसओ व चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहै बिजुआ आगमन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महामंत्री का बस्तोला चौराहे पर जोरदार स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ