बड्डूपुर, बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिसाई के मतदाता दो किलोमीटर की दूरी तय कर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचते हैं ।इस गाँव में एक हजार से अधिक मतदाता और राजस्व गाँव है। गाँव में पंचायत भवन होने के बावजूद मतदान केंद्र दूर बनाए जाने के कारण मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसँई के मतदाता गांव में पंचायत भवन होने के बावजूद दूसरे गांव मोहनपुर के मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करने जाते हैं। मोहनपुर स्थित मतदान केंद्र पर अकेले बिसँई गांव के 1025 मतदाता मतदान करते हैं ।जबकि दौलतपुर ,मोहनपुर ,मिर्जापुर तीन गांव के 950 मतदाता इसी मतदान केंद्र पर मतदान करते हैं। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्राथना पत्र देकर मतदान केंद्र गाँव में ही बना पंचायत भवन में बनाने के लिये उच्च अधिकारियों से मांग कर पत्र सौंपा हैं। इस दिशा में अब तक कोई भी पहल नहीं हो पाई है। चुनाव के दिन वाहनों का आवागमन नहीं होने के कारण मतदाताओं को पैदल दो किमी की दूरी तय करना होता है।खासकर वृद्व व महिला मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ती है।
लोगों ने की मांग:
बिसाई निवासी ग्रामीण सचिन मौर्या,दीपक मौर्या,संदीप कुमार, अवधेश कुमार, आशुतोष कुमार,शुभम मौर्या,रामनगेशर , धर्मेंद्र कुमार, रामचंद्र,राम आधार आदि ने कहा कि हर चुनाव के समय मतदान केंद्र बदलने की गुहार लगाई जाती है।लेकिन जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान केंद्र बदलने के लिए मांग पत्र भेजा है।
0 टिप्पणियाँ