पलियाकलां-खीरी: नगर की भीरा रोड स्थित बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल में गन्ना तुलवाने पहुंचे किसानों के वाहनों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी लखीमपुर रमेश कुमार चौबे व मिल अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाए गये।
मंगलवार को जिले से शहर की चीनी मिल में पहुंचे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश कुमार चौबे ने मिल अधिकारी प्रधान प्रबंधक गन्ना सुनील कुमार डीगरा, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना केपी सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक मानव संसाधन हरीश ज्याला, हरप्रीत सिंह, अशोक चौधरी व असलम अली के साथ मिल परिसर में गन्ना लेकर आये ट्रक, ट्रैक्टर ट्रालियों व बैल गाड़ियों में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने का कार्य किया। रमेश कुमार चौबे ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है। इससे वाहनों के टकराने की संभावना बढ़ जाती है। रिफ्लेक्टर लगा होने पर वाहन दूर से ही दिखाई देता है जिससे हादसों के संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। वाहन मालिकों से अपील की, कि जल्द से जल्द अपने वाहनों में मानक के अनुसार रिफ्लेक्टर लगवा ले। बिना रिफ्लेक्टर के वाहन पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि रिफ्लेक्टर लगा होने से चालको में आत्मविश्वास की संभावना उत्पन्न होती है। सर्दी और कोहरे में चालक सावधानी बरतें तथा अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें। बताया कि मिल प्रशासन व जिला प्रशासन लगातार इस अभियान को चलाता रहेगा। इस दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गये।
0 टिप्पणियाँ