बेंच चुका था अपने हिस्से की संपत्ति, लटका मिला फंदे से शव

बेंच चुका था अपने हिस्से की संपत्ति, लटका मिला फंदे से शव



अयोध्या। जनपद के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स का शव फंदे से लटका पाया गया। मामले की खबर पर क्षेत्र में हलचल मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

बताया गया कि सोमवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रहीम गंज के मजरे नकछेदपुर निवासी 38 वर्षीय जगराम पुत्र राम जियावन का शव उसके ही छप्पर की बडेर में फंदे के सहारे लटका मिला। मामले की जानकारी पर परिवार के लोगों ने शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जगराम ने शादी विवाह नहीं किया था और वह अकेला रहता था। शराब की लत के चलते बाकी परिवार से उसकी अनबन थी और मेहनत मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था। नशे की लत को लेकर उसने अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति धीरे धीरे कर बेच डाली थी। आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या कर ली।

घटना के बाबत सोमवार को क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मामले की सूचना पर रुदौली कोतवाली के शुजागंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार के लोगों ने शव को नीचे उतार लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम को भिजवाया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ