कासगंज । सावधान कहीं आप भी हैकरों के शिकार न हो जाएं । हैकर आपकी फेसबुक , ई मेल और अन्य शोसल मीडिया से आपकी जानकारी चुरा सकते हैं और आपको समस्या में डाल सकते हैं । लेकिन अब इन मामलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है । जिसके लियी सतर्कता जरूरी है और ऐसे अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार हैकरों ने अपना निशाना कासगंज जिले के एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा को बनाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार हैकरों ने उनकी फेसबुक आईडी की डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बना ली । शुक्रवार को अपनी फेसबुक आईडी की डुप्लीकेसी होने की सूचना स्वयं एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी । सोशल मीडिया पर एडिशनल एसपी ने अपील करते हुए कहा कि मेरे नाम से एक फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है । लोग इस आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और जिन्होंने स्वीकार कर ली है वह इसे निरस्त कर दें । पुलिस हैकरों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैl
0 टिप्पणियाँ